
तहलका टुडे टीम
लखनऊ ,योगी सरकार के भू माफियाओं के खिलाफ प्रदेश में चल रहे अभियान की कड़ी में औक़ाफ की जमीनों पर शिकमी किरायदार रखने वालो के आवंटन निरस्त होकर नये गरीबों को आवंटित किए जायेगे,ये काम आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने वक्फ हित और कानून के तहत सरकार की मंशा को लेकर वक्फ सज्जादिया आलमनगर में सरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट पर आवंटित प्लाट बेचने वालो के आवंटन निरस्त कर कई गरीबों को आवंटन कर दलालों और वकफखोरो में हड़कंप मचा दिया है।
मालूम हो वर्ष २००६ में आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी साहब के नेतृत्व में भू-माफियाओं से २२ बिगहा नवाब सज्जाद अली खान की वक्फ जमीन मुक्त कराया गया था एवं इस जमीन को मुस्तहिक़ गरीब जरूरतमंदों में २००६ में कुछ शर्तों के साथ मात्र २५०००/-रूपयों में आवंटित किया गया था जिसमे ये शर्त थी ३ माह के भीतर आवंटित जमीन पर भवन का निर्माण कर रहा जाए,प्रति माह १०० से १२० रूपये किराया दिया जाए,आवंटित संपत्ति को किराये या आर्थिक वृद्धि हेतु उपयोग न किया जाए। इन शर्तों के उल्लंघन पर आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
पिछले कई दिनों से आलमनगर के स्थानीय लोग भोलू मिर्ज़ा, मौलाना हसन जाफर इमामे जुमा सज्जादिया मस्जिद , मौलाना क़मरूल हसन इत्यादि , द्वारा जानकारी दी गई कि उपर्युक्त कई प्लाटों को अवैध तरीके से ५ से ६ लाख रूपयों मे अवैध रूप से क्रय-विक्रय किया जा रहा है। इसपर आफताबे शरीयत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच कराकर ऐसे ३२ आवंटनों को रद्द कर दिया गया,एवं कुछ प्लाॅटो को पुनः गरीब लोगो को आवंटित कर दिया।
आफताबे शरीयत के इस निर्णय से वक्फ खोरों में हड़कंप मच गया वही समाज में इसकी सराहना होने लगी।
जिस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान प्रदान किया जा रहा है उसी प्रकार २००६ में ही मौलाना कल्बे जव्वाद द्वारा गरीब बेघर लोगों यह सौगात दी गई थी, इसके इलावा मस्जिद, विद्यालय एवं महिला आश्रम का निर्माण कराया गया था ।
कुछ नये पुन:आवंटित किरायेदारों में हिना प्रवीन को प्लाॅट सं, 233,फहीम हुसैन को प्लाॅट सं 244,
सलमान हुसैन को प्लाॅट सं, 208
ज़ुल्फिकार अब्बास को प्लाॅट सं, 26
शब्बन हुसैन को प्लाॅट सं, 234 है
वक्फ के कानूनी सलाहकार मोहम्मद नकवी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे अवैध सौदे और शिक्मी किरायदार रखेंने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाकर औकाफो को बर्बादी से बचाया जायेगा, आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी साहब ने आज अपने ही मुतावल्ली शिप वाले वक्फ में ये सख्त कार्यवाही कर पैगाम पूरे देश के मुतावल्लियो को दे दिया है,
लखनऊ बाराबंकी रायबरेली,बहराइच,अयोध्या,अम्बेडकरनगर,जौनपुर,बस्ती, गोरखपर,गाजियाबाद,मेरठ,मुजफ्फरनगर,कानपुर,हरदोई, बिजनौर,सीतापुर में भी जल्द शिक्मी किरायदारों को सीधे किरायदार बना कर दलाली वकफखोरो प्रथा को समाप्त किया जायेगा।