तहलका टुडे टीम
लखनऊ:भारी ठंड का फायदा उठाकर औकाफ की जमीनों पर कब्जा करने वालो की नही अब खैर जल्द हटेगा अतिक्रमण और सर्किल रेट से किराया होगा वसूल,ना देने वालो पर पेनाल्टी के साथ होगी तहसील से वसूली ,वकफखोर माफियाओं पर लगेगा गैंगस्टर,आज शाम 4 बजे भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना डॉ सय्यद कल्बे जवाद नकवी साहब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई कई राजो नियाज़ की बात हुई है।
मुख्यमंत्री ने नव वर्ष की बधाई दी तो मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने प्रदेश में लायन ऑर्डर के साथ अच्छे माहौल बना कर प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में भारी निवेश के लिए मिल रहे समर्थन की मुबारक बाद दी
इस अवसर पर शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने शिया वक्फ बोर्ड के एक वर्ष के कार्यकाल में बोर्ड की उपलब्धियों की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जिसकी माननीय मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की और वक्फ संपत्तियों के संरक्षण के सम्बंध में विस्तृत चर्चा के साथ,प्रदेश भर में वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और उन पर हुए अवैध निर्माणों वा अवैध कब्जेदारो पर शीघ्र कारवाई करने की बात कही।वही समुदाय से जुड़े कई मामलों पर विस्तार से चर्चा रही।
आने वाले दिनों में इस मुलाकात का असर वकफखोरो पर जरूर नजर आएगा,
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जेदारो,अतिक्रमण करने वाले बदमाश किस्म के व्यक्तियों और हठ धर्मियो को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करने के मूड में है,इस संबंध में जिलाधिकारियों को पूर्व में दिए निर्देश और शासनदेश को लेकर रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करेंगे।
चेयरमैन अली जैदी ने बताया की जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड को वार्षिक रिपोर्ट मीडिया के माध्यम से जनता के बीच रखेंगे।