
Gold Coast : India's Bajrang celebrates after defeating Wales' Kane Charig to win gold in men's freestyle 65 kg wrestling event, at the Commonwealth Games 2018 in Gold Coast, on Friday. PTI Photo by Manvender Vashist (PTI4_13_2018_000083B)
बुडापेस्ट : एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को 20 से 28 अक्टूबर तक हंगरी में होने वाली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
पूनिया 65 किलोग्राम भार वर्ग में उतरेंगे और इसके लिए उन्हें तीसरी वरीयता दी गई है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने जो रैंकिंग जारी की है, उसमें बजरंग के 45 अंक हैं।यह पहली बार है जब विश्व चैम्पियनशिप के लिए वरीयता जारी की है।
इसके बाद नई रैकिंग सीरीज जारी होगी. इसकी घोषणा 2017 में पेरिस में हुई विश्व चैम्पियनशिप के दौरान की गई थी। इससे पहले, पहलवानों को रैंडम ड्रॉ के माध्यम से वरीयता दी जाती थी। तुर्की सेहात्तिन किलिसालियान को 65 किग्रा वर्ग में 50 अंकों के साथ शीर्ष वरीयता मिली है।
रूस के इलिया बेकबुलातोव को दूसरा तथा बजरंग को तीसरी वरीयता मिली है। वहीं अजरबैजान के हाजी अलियेव वरीयता क्रम में चौथे स्थान पर हैं। बजरंग बीते 15 दिनों से हंगरी के मात्राहाजा शहर में स्थित मात्राहाजा ओलम्पिक ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं। वो भारतीय टीम से पहले ही हंगरी पहुंच गए थे।