तहलका टुडे टीम
बाराबंकी-बसपा भाजपा में आज समाजवादी पार्टी की अपनी नई कार्यकर्ताओ और वोटरों को जोड़ने की मुहिम से हड़कंप मचा दिया है।
लॉक डॉउन में सपा के छाया चौराहे के कार्यालय से जिला अध्यक्ष हाफिज मौलाना अयाज अहमद ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सबसे पहले पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप से इस मुहिम के तहत बात कर आशीर्वाद लिया,इसके बाद पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, फरीद महफूज किदवई , राजीव कुमार सिंह, नगर विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ,एमएलसी राजेश यादव राजू,जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ,पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व विधायक राममगन रावत,चौधरी अदनान,सरताज चौधरी,आनिल यादव,रेहान कामिल,रियाज़ अहंमद, अतीक चौधरी, पारस चौहान ,कुल्लूर सिंह ,मेराज अहमद, नसीम गुड्डू ,हफीज सिद्दीकी यूसुफ अब्दुल्ला अनस सलमानी से क्षेत्र का हाल जाना और पार्टी को मजबूत करने के लिए सेक्टर प्रभारियों बूथ प्रभारी बनाने को लेकर चर्चा की और लॉक डॉउन में गरीबो की मदद और हर वक़्त उनके लिये खड़े होने का राष्ट्रीय अध्य्क्ष के पैग़ाम को पहुचाया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी बाराबंकी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि कार्यकर्ता वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं रुके हुए विकास को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी सरकार का बनना राज्य के हित में है !
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार वर्मा बबलू मोहम्मद सबाह, प्रीतम वर्मा ,जिला मीडिया प्रभारी आशीष सिंह आर्यन ,नसीम कीर्ति, इंद्रेश सिंह ,फरजान उस्मानी ,मोहम्मद अफाक, आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे !