गुयाना । कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजन वारियर्स की ओर से खेलने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोहेल तनवीर ने पहले मैच में ही बेहद शर्मनाक हरकत की है। तनवीर ने मैच के दौरान विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए ‘मिडिल फिंगर’ का इशारा किया। तनवीर ने यह हरकत सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को आउट करने के बाद की। हालांकि, इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत नहीं की गई है।
बेन कटिंग इस मैच में 15 रन बनाकर आउट हुए। तनवीर की इस हरकत पर अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर अंपायर तनवीर के खिलाफ शिकायत करते हैं, तो मैच रेफरी उनपर कार्यवाई कर सकते हैं। तनवीर को इस मैच में पैट कमिंस के अलावा और किसी का विकेट नहीं मिला। आपको बता दें कि इस मुकबाले में गुयाना अमेजन वारियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स को छह विकेट से हरा दिया। गुयाना अमेजन ने अपने पहले मैच ही जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है।
वहीं क्रिस गेल की अगुआई वाली टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स ने टूर्नामेंट में हार के साथ आगाज किया है। सेंट किट्स की ओर क्रिस गेल ने ही अकेले मोर्चा संभाला और 86 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 146 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया लेकिन बावजूद इसके टीम को जीत नहीं मिल पाई।
