 
        – सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 37,666 पर बंद
– निफ्टी 02 अंक उछलकर 11,389.5 पर बंद
मुंबई । वैश्विक शेयर बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतो और डॉलर के मुकाबले रुपये में रही तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर तेल, धातु एवं ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में उच्च स्तर पर की गई मुनाफावसूली के चलते घरेलू बाजार दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच अंतत: मिश्रित तरीके से बंद हुआ। सेंसेक्स जहा पिछले दिन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया वहीं निफ्टी महज 2 अंकों की तेजी के साथ नये रिकार्ड पर बना रहा।
पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली के चलते मंगल को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 26 अंक की गिरावट के साथ 37,666 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 2 अंक की बढ़त के साथ 11,389.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 29 अंकों की गिरावट के साथ 16219 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 37 अंकों की गिरावट के साथ 16,862 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी अच्छी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 157 अंकों की तेजी के साथ 37,849 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,877 के ऊपरी स्तर और 37,587 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी 36.05 अंकों की तेजी के साथ 11,423 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,429 के ऊपरी और 11,360 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई में कुल 2,875 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,467 के शेयर गिरावट में और 1,260 के बढ़त में रहे जबकि 148 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मंगलवार के कारोबार में अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एसबीआई, ओएनजीसी और सन फार्मा जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए जबकि टाटा स्टील, टाइटन, ग्रासिम, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, वेदांता और मारुति सुजुकी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर उछलकर बंद हुए हैं।

 
         
        