तहलका टुडे टीम
लखनऊ-उत्तर प्रदेश शासन ने सतीश गणेश को बनारस और असीम अरुण को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया है। इसके साथ ही कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। अमित पाठक गाजियाबाद के नए डीआईजी/एसएसपी होंगे। पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी बने
नवीन अरोड़ा आईजी रेंज आगरा बने,रमित शर्मा आईजी बरेली रेंज बने,एसके भगत आईजी वाराणसी रेंज बने,जे रवींद्र गौड़ आईजी मिर्जापुर बने
कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देर रात तक नए पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की तैनाती को लेकर मंथन चलता रहा। सूत्रों के अनुसार कानपुर में एक एडीजी रैंक का पुलिस कमिश्नर, दो आईजी या डीआईजी रैंक के अफसर, और 8 एसपी रैंक के अफसर की तैनाती किए जाने की चर्चा थी। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एडीजी के अलावा डीआईजी स्तर के दो अपर पुलिस आयुक्त और 6-7 पुलिस उपायुक्त (एसपी रैंक) के तैनात करने को लेकर मंथन चल रहा था।
आईजी और डीआईजी स्तर पर अधिकारियों के चयन के विकल्प सीमित
प्रदेश में आईजी और डीआईजी रैंक के अफसरों की संख्या पहले से ही काफी कम है। दोनों रेंज में कम से कम दो-दो आईजी व डीआईजी तैनात होने हैं। अधिकारियों की किल्लत को देखते हुए दोनों पुलिस कमिश्नरेट में डीआईजी की ही तैनाती की जा सकती है। प्रदेश में मौजूदा समय में आईजी की संख्या 31 और डीआईजी की संख्या 36 है।