इलाहाबाद । यूपी बोर्ड प्रशासन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का जल्द परीक्षा परिणाम देने के साथ ही एक और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। अंक-सह प्रमाणपत्र में होने वाली खामियों को खत्म करने की मुहिम शुरू की गई है। इसके लिए मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय कार्यालय तक जुटा है और रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी को भी सतर्क होकर परिणाम तैयार करने की हिदायत दी गई है।
क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव डा. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्षों के परीक्षा परिणाम में आमतौर से एक फीसदी से अधिक रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रही हैं, इसे कम से कम पर लाने की योजना है। उन्होंने बताया कि इधर के वर्षों में परीक्षा का आवेदन फार्म ऑनलाइन कालेजों की ओर से ही भरा जाता है, यदि उसमें परीक्षार्थी व उसके पिता आदि का नाम गलत दर्ज हो गया है तो उस पर बोर्ड का बस नहीं है, इसके लिए प्रधानाचार्य और इस कार्य में लगे शिक्षकों को ही सचेत रहना होगा। इसके अलावा अन्य सूचनाओं को तेजी से अपडेट कराया जा रहा है, ताकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट देने में कम से कम गलतियों का भी रिकॉर्ड बन सके।