लखनऊ । उन्नाव कांड की जांच कर रही सीबीआइ ने मामले में सोमवार को चौथी एफआइआर दर्ज की है। यह केस उन्नाव के माखी थाने में दर्ज पीडि़त किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले की प्राथमिक एफआइआर का है, जिसमें उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट 20 जून 2017 को दर्ज कराई गई थी। हाईकोर्ट ने सीबीआइ को इस मुकदमे की जांच के भी निर्देश दिए हैं। सीबीआइ का शिकंजा जल्द ही सामूहिक दुष्कर्म के तीन नामजद आरोपितों पर भी कसेगा। सूत्रों का कहना है कि मामले में निलंबित किए गए माखी थाने के पुलिसकर्मियों ने आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा नामजद तीनों आरोपितों की पैरवी करने की बात स्वीकारी है।
उन्नाव कांड में सीबीआइ आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व शशि सिंह को दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज केस में गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। सीबीआइ तेजी से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। सीबीआइ ने इसके अलावा पीडि़त किशोरी के पिता की हत्या व पीडि़त किशोरी पक्ष के खिलाफ मारपीट के मुकदमों में केस दर्ज किए हैं।
ध्यान रहे, पीडि़त किशोरी 11 जून, 2017 को लापता हो गई थी। माखी थाने में 20 जून को किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की थी। पुलिस ने आरोपित शुभम सिंह, नरेश तिवारी व बृजेश यादव को गिरफ्तार किया था और एक अगस्त, 2018 को तीनों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया था। पीडि़त किशोरी को औरैया निवासी आरोपित बृजेश के घर से बरामद किया गया था। मामले में आरोपित शशि सिंह सामूहिक दुष्कर्म केस के आरोपित शुभम सिंह की मां हैं। नरेश तिवारी विधायक का चालक है।
सीबीआइ ने इस प्रकरण में 20 जून को माखी थाने में पीडि़ता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की एफआइआर पर अपना चौथा केस दर्ज किया है। पीडि़त किशोरी ने विधायक पर चार जून, 2017 को दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शशि सिंह किशोरी को बहला-फुसलाकर विधायक के पास ले गई थी। दोनों ही केस एक-दूसरे से जुड़े हैं। सीबीआइ जांच में पूरे घटनाक्रम की कडिय़ां सिलसिलेवार सामने आएंगी। माना जा रहा है कि सोमवार को किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद अब सीबीआइ विधायक सेंगर व शशि सिंह से उसका सामना कराएगी। सीबीआइ का शिकंजा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों पर जल्द कसेगा और उनका भी सामना विधायक से कराया जाएगा।
सीबीआइ भी बढ़ाएगी धाराएं
सीबीआइ ने जो चौथा केस दर्ज किया है, उसमें जांच आगे बढऩे के साथ ही सीबीआइ भी संबंधित धाराओं की बढ़ोत्तरी करेगी।