नई दिल्ली । भारत के चेतन बालासुब्रमण्य एशियाई खेलों के 18वें संस्करण में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में आठवें पायदान पर रहे। चेतन फाइनल मुकाबले में 2.20 मीटर की कूद लगाई और आठवें पायदान पर रहे। वह 2.10, 2.15 और 2.20 मीटर की ऊंचाई
पहले ही प्रयास में आसनी से पार कर गए लेकिन 2.24 मीटर की ऊंचाई को वह अधिकतम तीन प्रयासों के बावजूद पार नहीं कर पाए और प्रतियोगिता से बाहर हो गए। चीन के यू वांग ने 2.30 मीटर की कूद लगाते हुए स्वर्ण जबकि दक्षिण कोरिया के सांगह्यूक वू ने 2.28 मीटर की कूद लगाते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
कांस्य पदक संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर रहने वाले सीरीया के मजिदद्दीन गजल और जापान के नाओतो तोबे ने हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों ने 2.24 मीटर की कूद लगाई।
