
बैंकॉक थाईलैंड की एक अस्पताल से बच्चों का विडियो जारी
– गुफा में घुसे लोगों को बचाने के लिए राहतकर्मियों का जताया आभार
बैंकॉक। थाइलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंस जाने के बाद 18 दिन वहां बिताने वाले जूनियर फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ियों ने राहतकर्मियों का आभार जताया है। गौरतलब है कि इन सभी को सुरक्षित निकाल लिए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने एक विडियो जारी किया है जिसमें बच्चे सपॉर्ट के लिए शुक्रिया कह रहे हैं।
इनमें से एक बच्चे अदुल ने कहा कि मेरी तबीयत अब ठीक है। मुझे बचाने के लिए शुक्रिया। पॉन्ग नाम के एक बच्चे ने कहा कि हमें प्रोत्साहित करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। दुनियाभर के लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमारी मदद की। वहीं बियु ने कहा कि हमारे प्रति चिंता जताने के लिए आप सभी का शुक्रिया।
जूनियर फुटबॉलर तुन ने कहा कि मैं नेवी सील का आभार जताना चाहता हूं जिन्होंने मेरी जान बचाई और अब तक मिले समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं। बता दें कि 23 जून को बारिश से बचने के लिए गुफा में घुसे 13 लोगों को बचाने के लिए थाइलैंड नेवी सील, दुनिया के दिग्गज गोताखोर और स्थानीय सुरक्षाबलों ने जोरदार अभियान चलाया था।
दुनियाभर से गुफा में फंसे बच्चों के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया था और इधर गोताखोर उन्हें बचाने को पूरी ताकत झोंक चुके थे। कुल 18 दिन तक चले इस अभियान में सभी बच्चे और उनके कोच को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस अभियान में एक नेवी सील कमांडो की मौत भी हुई लेकिन सुरक्षाबलों ने हौसला नहीं हारा और दुनिया के इस सबसे बड़े मुश्किल अभियान को सफल बनाया।