
नई दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) एशियाई खेलों की हेप्टाथलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन का इलाज करेगा।
एम्स स्वप्ना की पीठ दर्द और दांतों के संक्रमण को ठीक करेगा। एम्स रेजिडेंट असोसिएशन ने कहा कि हम प्राथमिकता के आधार पर उन्हें मुफ्त इलाज मुहैया करवाना चाहते हैं।
एम्स रेजिडेंट के अध्यक्ष डॉ. हरजीत सिंह भाटी का कहना है कि हम दर्द को सहते हुए देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली बेटी का इलाज करना चाहते हैं।
जब स्वप्ना बर्मन के इस दर्द का पता मीडिया के जरिये चला तो हमें बेहद तकलीफ हुई। इससे पहले स्वप्ना ने सरकार से इलाज के लिए सहायता मांगी थी।