नई दिल्ली :एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीतने वाली भारतीय एथलीट ऐथलीट दुती चंद स्वदेश लौट आई है। दुती ने कहा कि कम लंबाई होने के कारण स्वर्ण उनके हाथों से निकल गया। ओडिशा की फर्राटा धाविका दुती ने 23.20 सेकंड में 200 मीटर दौड़ पूरी की थी और वह दूसरे नंबर पर रहीं।
वहीं 100 मीटर की रेस उन्होंने 11.32 सेकंड में पूरी कर रजत जीता था। एक आयोजित एक सम्मान समारोह में दुती ने कहा, ‘100 मीटर रेस के हीट में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था और पहले स्थान पर रही थी। सेमीफाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में एक सेकंड से भी कम समय से स्वर्ण हाथ से निकल गया
। यह पदक मैं अपनी कम लंबाई के कारण हासिल नहीं कर पाई। मुझे इसका मलाल हमेशा ही रहेगा।’ 32 वर्षों में पहली बार एशियाई खेलों में 100 और 200 मीटर में दो पदक जीतने का कारनामा करने वाली ने दुती ने भगवान का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं दो-दो पदक जीतूंगी।
लेकिन, मैंने जो मेहनत की थी मुझे उसका फल मिला। 100 मीटर में पदक जीतना मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। ये मेरी पसंदीदा स्पर्धा है। 100 मीटर में मैं केवल 0.02 सेकंड से स्वर्ण हासिल नहीं कर पाई। शायद अगली बार मिल जाये।’