तहलका टुडे टीम/सैयद अली मुस्तफा
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, आप सब ने मुझे भारत के प्रधानमंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का सांसद भी बनाया है. उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है, यहां के लोगों के प्रति विशेष जिम्मेदारी भी. मैं आप सभी का इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है. इतना सामर्थ्य होने के बावजूद यूपी के साथ कुछ बातें जुड़ गई थीं. लोग कहते थे यूपी का विकास होना मुश्किल है, लोग कहते थे यहां कानून व्यवस्था सुधरना नामुमकिन है. यूपी बीमारू राज्य कहलाता था. यहां आए दिन हजारों करोड़ के घोटाले होते थे. हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था. लेकिन 5 से 6 साल के भीतर ही यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित की है और डंके की चोट पर की है.
उत्तर प्रदेश में हुए बदलाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद ही बिजली से लेकर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. यह बदलाव सिर्फ 6 साल में हुआ है. यूपी अब पूरे देश लिए आशा और उम्मीद का केंद्र बन चुका है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए यूपी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ अपनी ‘सोच एंड एप्रोच’ में भी बदलाव किया है. यह न्यू इंडिया के विकास को आगे बढ़ा रहा है. बिजली से लेकर कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार हुआ है. राज्य का समग्र विकास हो रहा है. बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है, वह अब भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है. ये जन आशाएं ही विकास के कार्यों में गति ला रही हैं. आज दुनिया की हर विश्वसनीय आवाज यह मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा. भारत में निवेशकों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, हरित विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचा बेहतरीन अवसर हैं. आज, भारत मजबूरी से नहीं, दृढ़ विश्वास से सुधार कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है. हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत और उत्तर प्रदेश सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़े हैं. इस वर्ष बजट में हमने 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं. यह दिखाता है कि हमारा इरादा क्या है. आज इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हम हर साल इसको बढ़ा रहे हैं. ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उस पर मैं आपको विशेष रूप से आमंत्रित करता हूं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों और प्राकृतिक खेती में कई नई पहलें हैं. आज, भारत का ध्यान फसल विविधीकरण और हमारे किसानों की लागत को कम करने पर केंद्रित है. इसलिए हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. आज सरकार का यह प्रयास है कि इनपुट से लेकर पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट तक एक आधुनिक व्यवस्था किसानों के लिए बने. आज भारत के कुल मोबाइल उत्पादन में से 60 फीसदी से अधिक यूपी में होता है. देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में है. यहां फिशरी, डेयरी और फूड प्रोसेसिंग को लेकर भी अनंत संभावनाएं हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कहा कि यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय बन रहा है. यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत से पहले ही यूपी ने 18645 एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. राज्य को करीब 33 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 92 लाख से अधिक स्थायी नौकरियां और रोजगार सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि पूर्वी यूपी में 9 लाख 55 हजार करोड़ और बुंदेलखंड में 4 लाख 28 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. राज्य में निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ 33 विभागों की 406 सेवाएं दे रहा है… हमने 5 साल में अपना निर्यात दोगुना किया. आज राज्य अपनी उत्कृष्ट कानून व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है.
लखनऊ के सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा होने के कारण ही आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है. अब यूपी मतलब शिक्षा हब, यूपी मतलब इंवेस्टमेंट हब और यूपी मतलब निवेश फ्रेंडली माहौल वाला प्रदेश है. उन्होंने कहा कि भारत में समाजवाद के नाम पर उद्योगों के खिलाफ माहौल बनाया गया था. यूपी में कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि निवेशक आते नहीं थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में उद्योगों को लेकर निवेशकों में उत्साह और सकारात्मकता है.
रिलायंस और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने की UP में बड़े निवेश की घोषणा
रिलायंस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने UPGIS 2023 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. कुमार मंगलन बिड़ला ने यूपी में 25000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की. मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े व्यवसायों में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जिससे राज्य में 1 लाख से अधिक अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि Jio दिसंबर 2023 तक उत्तर प्रदेश के हर शहर और गांव को कवर करने के लिए 5G के अपने रोल-आउट को पूरा कर लेगा.
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया आगामी समय में उत्तर प्रदेश के हर कोने को देश और दुनिया से कनेक्ट करेगा. राज्य सरकार ने 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए लखनऊ हवाई अड्डे और जिला मुख्यालय के पास स्थित वृंदावन योजना में खाली पड़ी जमीन पर व्यवस्था की है. अधिकारियों ने कहा कि 25,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक हैंगर बनाए गए हैं. यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के 3 दिनों में कुल 34 सत्र होंगे. पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे. अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 फरवरी को UPGIS 2023 के समापन सत्र को संबोधित करेंगी.