तहलका टुडे टीम
नोएडा-सुल्तानपुर के रहने वाले अपनी हक़ पसन्दी से बेढंगों की नाक में दम करने वाले पूरे देश मे अपनी कलम के लिये चर्चित वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का भी शुक्रवार को निधन हो गया, वह कोरोना संक्रमित थे।
अक्सर समाचार चैनलों की डिबेट में दिखने वाले शेष नारायण सिंह का ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीते दिन ही उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
शेष नारायण सिंह के निधन के बाद पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेताओं, अधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों और ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ”वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। आपका सम्पूर्ण जीवन जनपक्षीय पत्रकारिता को समर्पित रहा। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”
तहलका टुडे को भी अपने मशविरे और मोहब्बतों से अक्सर नवाज़ते रहते थे,
अभी कुछ दिन पहले संपादक रिज़वान मुस्तफ़ा ने उनकी खैरियत के लिये फ़ोन पर बात किया तो बहूत खुश हुए बोले दिल्ली आना तो मिलके जाना,
अपनी बेहतरीन सोच से कदम कदम पर हमेशा फ़ोन उनका खुला रहता था,
आज हमारे बीच नही उनकी यादे उनकी बातें उनकी सोच फिक्र देश के लिये इंक़लाबी सोच हमेशा रहेगी।
तहलका टुडे ग्रुप उनको श्रद्धा जली पेश करता है और उनकी आत्मा की शांति के लिये दुआ भी।