
लंदन : एक रिसर्च के दौरान यह बात सामने आई है कि मर्द अक्सर अपने सेक्स पार्टनर्स की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं। शोधकर्ताओं ने 15 हजार से ज्यादा पुरुषों और महिलाओं को रिसर्च में शामिल किया था। यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के शोधकर्ताओं ने पाया कि मर्द अपने जीवन में जितनी महिलाओं के साथ संबंध बनाता है,
अक्सर उस संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर ही बताता है। इस सर्वे में जिन पुरुष और महिलाओं को शामिल किया गया था उनकी उम्र 16 से 74 साल के बीच थी। मर्दों ने दावा किया कि उनके औसतन 14 सेक्स पार्टनर्स रहे हैं,
जबकि महिलाओं के लिए यह संख्या औसतन 7 ही रही। एक सेक्स विशेषज्ञ ने कहा, ‘पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या कम ही है। ऐसे में ऐसा कैसे संभव है कि मर्दों ने ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए हों, जबकि महिलाओं ने कम मर्दों के साथ? इस सवाल का जवाब ‘हां’ में मिलता है
कि क्या मर्द अपने सेक्स पार्टनर्स की संख्या बढ़ाकर बताते हैं।’ ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि पुरुष अपने सेक्स पार्टनर्स की संख्या गिनने की जगह, अंदाजा लगाते हैं।