
तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास में सऊदी अरब “नेशनल डे” के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए,
इस मौके पर भारत के विदेश राज्यमंत्री श्री वी मुरलीधरन, भारत में सऊदी अरब के राजदूत H.E डा. सऊद मोहम्मद अलसाती और
भारत के पूर्व विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद, विभिन्न देशों के राजनयिक एवं अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सऊदी अरब “नेशनल डे” पर मैंने भारत सरकार एवं जनता की ओर से दो पवित्र मस्जिदों के सरबरा सऊदी अरब के किंग हिज़ मेजेस्टी सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद, हिज़ रॉयल हाइनेस क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद एवं सऊदी अरब की जनता को मुबारकबाद दी।
#SaudiNationalDay @KSAembassyIND