
तहलका टुडे टीम
बाराबंकी-टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खमौली के पुजारी की नृशंस हत्या का खुलासा अभी नहीं हुआ कि इधर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम तासीपुर के पुजारी घनश्यामदास की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर अधमरा कर दिया ,गंभीर हालत में पुजारी को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। रूपयों के लेनदेन में वारदात की आशंका जताई जा रही है।
आज मौके का जायज़ा लेने पहुंचे पूर्व कृषि राज्य मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह के पुत्र रिंकू राजा के साथ प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह, प्रधान राधे यादव, कालिका कनौजिया, नगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड साजिद कुरैशी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रत्याशी दीपू सिंह, पूर्व जिला सचिव अशीर किदवई, आलोक मिश्रा, मुलायम सिंह यादव, अवधेश मिश्रा, देवी यादव, एहसान कुरैशी, मो• नसीम, संतोष कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।