
तहलका टुडे टीम
बाराबंकी -तीन बार विधायक रहे वर्मा बिरादरी के कद्दावर नेता संग्राम सिंह वर्मा ने आज समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रति आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष भारतीय जनता पार्टी को त्याग कर, समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
सदस्यता ग्रहण करने के समय प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी के एम एल सी राजेश यादव, दिनेश वैश्य, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हफीज भारती सहित कई नेता उपस्थित थे ।
मालूम हो संग्राम सिंह वर्मा हमेशा सियासत का शिकार रहे पहले इन्हें NDPS में फंसाया गया ,कद्दावर मंत्री फरीद महफूज़ क़िदवई की सिफारिश पर सरकार ने मुकदमा वापस लिया,वही ज़िला पंचायत चुनाव में हरदेव रावत की हत्या में इनका नाम जोड़कर साल भर जेल और रासुका तक झेले,
अब बेटी रश्मि सिंह के टिकट के एलान के बाद टिकट कटने से बेहद दुखी थे,आज अखिलेश यादव के सामने सदस्यता ग्रहण कर फरीद महफूज़ किदवाई के एहसान को चुकाने के लिए एक जुट होने की कसम खाई है।