लंदन। अभिनेता सैम क्लेफ्लिन को पक्का विश्वास है कि भाग्य ने ही उन्हें पत्नी लॉरा हैडॉक से मिलाया था। सैम (31) की 2011 में ‘माई वीक विद मार्लिन’ के लिए ऑडिशन के दौरान पत्नी लॉरा से पहली बार मुलाकात हुई थी। उनका वैवाहिक जीवन बेहद सफल रहा है।
दोनों का एक बेटा और एक बेटी है। वह अपने भाग्य की सराहना करते हैं, जिसने अनायास ही उनकी भेंट हैडाक से करा दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार टीवी शो ‘द मॉर्निंग’ में सैम ने लॉरा के साथ पहली मुलाकात को याद किया। क्लेफ्लिन ने बताया कि एक ऑडिशन था।
इससे जुड़ा सभी कुछ अच्छा नीहं था, लेकिन इसी दौरान मेंरी मुलाकात अपनी पत्नी से हुई, इस लिए बाकी बातें परेशान नहीं करतीं। क्लेफ्लिन ने बताया कि वह हैडोक को पहली नजर में ही प्यार करने लगे थे। यहां तक कि उन्हें उसका नाम तक पता नहीं था। हैडाक बेहद समर्पित जीवनसाथी साबित हुईं।
