
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. जियो की तरफ से पेश किए गए ‘हॉलिडे हंगामा ऑफर’ में अब 399 रुपये वाला प्लान 299 रुपये में मिलेगा. इसमें आपको 100 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ‘माय जियो एप’ पर मिलेगा. इसके लिए आपको ‘फोन पे’ (Phone Pay) के माध्यम से भुगतान करना होगा. रिलायंस जियो के इस ऑफर का फायदा आप 1 जून से 15 जून तक उठा सकते हैं.
बढ़ सकती है प्रतिस्पर्धा
आपको बता दें कि सितंबर 2016 में लॉन्चिंग के बाद ही कंपनी ने कई धमाकेदार ऑफर पेश कर टेलीकॉम इंडस्ट्री में कंप्टीशन को बढ़ा दिया है. अब इस ऑफर के आने के बाद बाजार में प्रतिस्पर्धा और बढ़ सकती है. रिलायंस जियो का 100 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दो पार्ट में मिलेगा. पहला उन प्रीपेड यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक वाउचर मिलेगा, जो जियो एप के माध्यम से रिचार्ज करेंगे.