
नई दिल्ली। भारत के विशाल पूंजी बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की रुचि बढ़ती ही जा रही है। वित्त वर्ष 2017-18 में सेबी के पास 1,300 से अधिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पंजीकरण कराया है। जबकि 2016-17 में 3,500 के आसपास नए एफपीआई सेबी के पास पंजीकृत हुए थे।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष मार्च अंत तक एफपीआई की संख्या 9,136 हो गई है, जो कि एक वर्ष पहले 7,807 थी। इस वित्त वर्ष में सेबी के पास कुल 1,329 नए एफपीआई ने पंजीकरण कराया। बाजार विश्लेषकों का कहना है
कि भारतीय शेयर बाजार और बॉन्ड बाजार में विदेशी निवेशकों की रुचि के कारण ही पंजीकरण में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके अलावा, समीक्षाधीन अवधि में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय इक्विटी में 25,000 करोड़ से अधिक का निवेश किया जबकि ऋण बाजारों में 1.2 लाख करोड़ रुपए डाले।