
मुंबई : बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आजकल रणवीर सिंह के संग अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है। आए दिन इन दोनों स्टार को लेकर कोई न कोई खबर आती ही रहती हैं। ये दोनों अपने संबंधों को लेकर काफी गंभीर हैं।
लेकिन एक इवेंट के दौरान जब दीपिका पादुकोण से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो वह काफी नाराज हो गईं। इतना ही नहीं गुस्से में उन्होंने वह सब कह दिया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी सवाल खड़े हो गए। इस इवेंट की एक वीडियो भी काफी वायरल हो रही है।
बता दें कि आजकल दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिदंगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में दीपिका दिल्ली में फिक्की लेडिज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) से आयोजित इवेंट में पहुंची। इस इवेंट का विषय ‘फाइंडिंग ब्यूटी इन इम्परफेक्शन’ रहा। इवेंट में डिप्रेशन जैसे गंभीर मुद्दे पर बात करने पहुंची थीं।
वहां मौजूद लोगों को डिप्रेशन से बाहर निकलने को लेकर अपने अनुभव शेयर कर रही थीं तभी उनसे किसी ने रणवीर और उनकी शादी के बारे में सवाल किया तो सवाल सुनते ही दीपिका गुस्से में आ गईं। उन्होंने कहा कि मैं इस सवाल का जवाब बिलकुल भी नहीं दूंगी।
ये सवाल बेहद ही इनसेंसटिव है और ऐसे इवेंट में, जहां मैं गंभीर मुद्दे पर बात कर रही हूं वहां ऐसे इनसेंसटिव सवाल का जवाब नहीं दूंगी। वहीं दीपिका की फिल्मों की बात करें तो वह एक बार फिर विन डीजल की फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में नजर आएंगी।
आपको बता दें दीपिका पादुकोण ने साल 2017 में आई विन डीजल की इस फिल्म से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था। ऐसे में अब वो एक बार फिर इस फिल्म की चौथी सीरीज में नजर आएंगी।