
तहलका टुडे टीम
अयोध्या- राम की नगरी अयोध्या की सरजमी पर बनी शिया जामा मस्जिद इमामबाड़े मे वर्ल्ड की सुप्रीम रिलीजियस अथरिटी आयतुल्ला सिस्तानी साहब के भारत में वकील मौलाना अहमद अली आबिदी साहब का ईद की नमाज़ के बाद अवाम को पैगाम देते हुए कहा की हर वो दिन ईद का है जिस दिन हमसे कोई पाप ना हुए हो उन्होंने आगे कहा खेत वा प्लाट खरीदने से बेहतर है उन्ही पैसो को अपने बच्चों की तालीम पर खर्च करके उनको आईएएस, पीसीएस डॉक्टर इंजीनियर बनाए जिससे आने वाली नस्ले सवर जाये,
हमको शिक्षा के ऊपर काम करने की ज़रूरत है ,
मौलाना अहमद अली साहब ने फैज़ाबाद की आवाम से निवेदन किया हमे प्रेम वा भाईचारे के साथ रहना चाहये हमारा शहर अभी भी बहुत सी बुराइयो से दूर है और जो बुराइया शहर मे है उनको खत्म होना चाहये उन्होंने देश मे अमन और चैन के लिए दुआ कराई।
इस मौके पर मौलाना नदीम रज़ा जैदी साहब,प्रोफेसर मिर्जा शहाब शाह के अलावा बड़ी संख्या दानिश्वर मौजूद थे।