इन्दौर । जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन खेलों की राज्य शालेय खेल स्पर्धाओं के मुकाबले आज से प्रारंभ हुए। खो-खो में मेजबान दल के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए बालक व बालिका वर्ग के प्रारंभिक मुकाबले अपने नाम किए।
मां कनकेश्वरी देवी विद्या विहार स्कूल में खेले जा रहे 19 वर्ष बालक वर्ग के खो-खो मुकाबले में इंदौर ने भोपाल को पारी व 6 अंकों के अंतर से पराजित किया। बालक वर्ग के अन्य मैचों में ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर व आदिवासी विकास की टीमें विजयी रही। बालिका वर्ग में इंदौर ने रीवा को पारी व 6 अंक के अंतर से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में ग्वालियर को 3 अंक से मात दी। अन्य मुकाबलों में जबलपुर, आदिवासी विकास व सागर की टीमें सफल रही।
:: कराते स्पर्धा में गौरवी, नंदनी, अंशिका, रोशनी व गौरी को स्वर्ण ::
कराते स्पर्धा के विभिन्न वजन वर्गों में जबलपुर की गौरवी, ग्वालियर की नंदनी, नर्मदापुरम की अंशिका, उज्जैन की रोशनी तथा शहडोल की गौरी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। कराते के मुकाबले के दौरान पीथमपुर औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष गौतम कोठारी, जिला खेल अधिकारी जोसफ बस्कला, प्राचार्य नंदकुमार मालवीय, विश्वास त्रिवेदी व रतन गंभीर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सचिन कस्तूरे, महेन्द्र मेराल, विनय यादव व राकेश चौधरी मौजूद थे।
:: साफ्टबॉल हुए रोचक मुकाबले ::
साफ्टबॉल में भी रोचक मुकाबले खेले गए। 17 वर्ष बालक वर्ग के लीग मुकाबलों में इंदौर ने रीवा को 10-0 से, सागर ने नर्मदापुरम को 10-0 से, भोपाल ने ग्वालियर को 10-0, आदिवासी विकास ने उज्जैन को 4-0 से, भोपाल ने जबलपुर को 4-2 से हराया। वहीं 17 वर्ष बालिका वर्ग में इंदौर ने ग्वालियर को व आदिवासी विकास को 10-0, ग्वालियर ने जबलपुर को 4-3 से, उज्जैन ने भोपाल को 10-0 से, नर्मदापुरम ने सागर को 6-4 से तथा सागर ने रीवा को 9-3 से मात दी।
