तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली दुनिया के सबसे बड़ी जन संख्या के देश भारत के रक्षा मंत्री और सबसे बड़े सूबे यूपी की राजधानी तहजीब और तमीज की चाशनी में डूबी नवाबों की नगरी लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली आवास 17अकबर रोड पर वफा का कारवां अंबर फाउंडेशन चीफ वफा अब्बास की मुलाकात के बाद मिली दुआ और रक्षा मंत्री का अपनी अवाम के नाम पैगाम चर्चा का विषय बना है।
मालूम हो कि अंबर फाउंडेशन के ठंडक में स्वेटर वितरण और मिशन नेत्र शिविर में जांच दवा ऑपरेशन और चश्मा वितरण से नजरो का बदलते नजरिया ,मोहब्बत के उठते जन सैलाब की खबर से मुतास्सिर और मुतमयीन दिखे राजनाथ सिंह उन्होंने पैगाम दिया मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है लखनऊ की अवाम के हर दुख दर्द मदद वा सरकारी योजनाओं के शामिल होने का प्रयत्न करे।
वफा अब्बास बताते है मोहब्बत इंकसारी की इस बातचीत में मैं पूरी तरह लोगो की खिदमत के लिए और एनर्जी और ताकत के साथ जल्द लखनऊ की अवाम के बीच में हूंगा,सबकी दुआये मुझे और ताकत और हिम्मत बड़ा देंगी।