प्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया शोक सभा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बाराबंकी में सभागार,प्रेस क्लब और मीडिया इंस्टीटूट राज बहादुर सिंह जी के नाम से खोलने की किया मांग
बाराबंकी ,असन्दरा के पूर्व प्रधान अक़ील ज़ैदी बताते है,हमारे पास के गाँव किठुरी के रहने वाले हर दिल अज़ीज़ राजबहादूर भाई के निधन पर गहरे सदमा लगा है,उनके बात चीत मदद के अंदाज़ को भुलाना हम लोग के लिए ना मुमकिन आने वाली नस्लो के लिए एक आदर्श थे,कम उम्र में पत्रकारिता जगत की चोटी पर बैठने का शरफ़ उनको हासिल था।
लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार और ‘पायनियर’ के ब्यूरो चीफ राज बहादुर सिंह का निधन 1 जून को हो गया था । करीब 54 वर्षीय राज बहादुर सिंह कुछ समय से पीजीआई में भर्ती थे, जहां मल्टी आर्गन फेल्योर के कारण आज उनका निधन हो गया।
राज बहादुर सिंह के परिवार में पत्नी मधु और दो पुत्र अविरल राज सिंह और अविजित राज सिंह हैं। पॉलिटिकल बीट पर राज बहादुर सिंह की काफी अच्छी पकड़ थी। वह पूर्व में कई वर्षों तक ‘दैनिक जागरण’ में भी अपनी जिम्मेदारी निभाकर जागरण का ब्रांड डेवलप करने में अहम भूमिका निभा चुके थे।
राज बहादुर सिंह के निधन पर तमाम राजनेताओं और पत्रकारों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी राज बहादुर सिंह के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है, ‘वरिष्ठ पत्रकार श्री राज बहादुर सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतृप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे,और अपनी श्रधांजलि का नज़राना नम आंखों से पेश किया था,
वही उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी व सचिव शिवशरण सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट की एक बैठक तहलका टुडे के एडिटर रिज़वान मुस्तफ़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें उनके प्रेस में योगदान के बारे में चर्चा हुई ,
इस मौके पर एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर अयोध्या के द्वार बाराबंकी में वरिष्ठ पत्रकार राजबहादुर सिंह जी के नाम से सभागार,प्रेस क्लब और मीडिया इंस्टीटूट खोलने की मांग की गई ।
इस मौके पर आरिफ हुसैनी,रेहान मुस्तफ़ा ,अज़मी रिज़वी,सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद वसीक के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे