तहलका टुडे टीम
लखनऊ :उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल द्वारा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुएदिनांक 26 अक्टूबर से नवंबर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जिसमें लखनऊ, वाराणसी जं, बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री का मूल्य रू 50/प्रतिव्यक्ति निर्धारित करने का निर्णय किया गया है ताकि केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन एवं प्लेटफार्मो पर आगमन हो तथा अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जा सके जिससे प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले यात्री अपनी यात्रा सुगमता पूर्वक कर सके ।
मंडल रेल प्रबंधक,लखनऊ श्री सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में जानकारी दी कि यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारणकिया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही है |
???? तहलका टुडे ????
रेलवे प्लेटफॉर्म पर इंसानों के लिए टिकट हुआ 50 का,
कुत्ते बंदरो के लिए फ्री सेवा जारी
ताज़ा खबरों को सुनते रहिये देखते रहिये
/1_recording_1666707446450.m4a –
????To know more stay tuned with Khabri????
लेकिन जानवरों का प्लेटफार्म पर खास ख्याल रखा गया है,उनके आवागमन पर किसी तरह की कोई पाबंदी नही है खासकर बंदर और कुत्तो के लिए।