बाराबंकी,बेहद नेक अपने एखलाक और काम करने के अंदाज़ से लोगो का दिल जीतने वाले पूर्व इनफार्मेशन अफसर रफत नईम सफ़वी -अज़मी भाई का आज इंतेक़ाल हो गया,
उनके भतीजे चौधरी अदील के मुताबिक इतवार को सुबह 10 बजे कामरियाबाग़ कब्रिस्तान में किये जायेंगे सुपुर्दे खाक,
मालूम ही रफत नईम सफ़वी उर्फ अज़मी भाई का आबाई वतन रुदौली था वो उत्तर प्रदेश सूचना विभाग में इन्फॉर्मेशन अफसर थे,सचिवालय समेत कई ज़िम्मेदार विभागों में इनकी काबलियत और इनकेसारी शराफत की आज भी 2 साल सेवानिवृत्त होने के बाद भी चर्चा रहती थी।
शायरी अदब से मरहूम का बड़ा लगाव था,शायरों के पूरे पूरे मुजससमे उन्हें ज़बानी याद थे,कोई शायर किसी के शेर चोरी कर अपनी शायरी निखरता तो कान में चुपके से उसकी हकीकत बता कर उसके पसीने ला देते थे,
मरहूम ज़िले के मशहूर वकील चौधरी मेराजुद्दीन और ताजुद्दीन एडवोकेट के बहनोई थे।
प्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट के रिज़वान मुस्तफा ने उनको खिराजे अकीदत पेश करते हुए उन्हें नेक इंसान बताया और कहा सहाफत की दुनिया मे उनकी खिदमात हमेशा याद की जाएंगी।