
कई चारपाईया तोड कर राजनीति कर रहे पुराने कार्यकर्ता भी मुहँ पर कलई कर कलफ लगा कुर्ता पैजामा पहनकर दिखे ऐक्टिव,
इरफान क़ुरेशी और युवा नेता सिकंदर रिजवी का रहा जलवा,
गूलाम नबी ने कहा पार्टी मे हवा हवाई लोगो के लिये कोई जगह नही,
होर्डिग लगाकर जगह जगह स्वागत करने वाले कई उठईगीर,दलाल,भूमाफिआओ के चेहरे उतरे
बाराबंकी – संगठन के मामले में बाराबंकी आदर्श जिला है जहां बूथ स्तर तक संगठन मजबूती से खडा है। पार्टी में हवा हवाई लोगो के लिये कोई स्थान नही है। अब वही कांग्रेस का कार्यकर्ता जनपद और प्रदेश का पदाधिकारी बनेगा जो महीने में 20 दिन क्षेत्र में रहेगा और 20 दिन बाद उसे रिपोर्ट देनी होगी किन इन दिनो में उसने क्षेत्र में क्या किया जिसकी जांच महीने के बचे दस दिनो में वरिष्ठ कांग्रेसी करेगे।
उक्त बाते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नवी आजाद ने आज राजकीय इण्टर कालेज स्थित आडिटोरियम में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कही कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सांसद राजबब्बर ने तथा संचालन पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा ने किया।
प्रभारी महासचिव गुलाम नवी आजाद ने कहा कि कांग्रेसी तीन तरह के होते पहली तरह का वह कांग्रेसी है जो सो रहे है, दूसरी तरह के कांग्रेसी वह है जो जागा हुआ है तथा तीसरी तरह का कांग्रेसी वह है जो दौड रहा है हमारा काम सोते हुये कांग्रेसी को जगाना और फिर उसे उनसे आगे दौडना है जो लोग जाति धर्म पैसे की राजनीति करके सत्ता हथिया लेते है। आज का यह एक सफल सम्मेलन है जो थोडी देर से शुरू हुआ आला सम्मेलन जिसमें मै जल्द आऊँगा वह 10 बजे सुबह से शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद राजबब्बर ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रभारी महासचिव गुलाम नवी जी का यह एक नया और सफल प्रयास है सीधे कांग्रेस के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से बात करने की इसके जरिये बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता की पीडा और मंशा पार्टी के शीर्ष नेतृृत्व तक पहुँचती है और पार्टी की शीर्ष नेतृृत्व कार्यकर्ता की मंशा पर चलकर सफलता प्राप्त करता है जनपद के संगठन की मजबूती के लिये कांग्रेस पार्टी के सभी फ्रण्टल, विभागो, प्रकोष्ठो के अध्यक्षो को बधाई देते हुये उन्होने कहा जिस पार्टी का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत होता है उसे ही चुनाव में जीत हासिल होती है और 2019 के चुनावो में निश्चित रूप से जनपद बाराबंकी में कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल होगी।
सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष सांसद पी0एल0 पुनिया ने अपनी राजनैतिक कर्मभूमि पर प्रदेश के प्रभारी महासचिव का स्वागत करते हुये कहा कि आज कांग्रेस परिवार का एतिहासिक सम्मेलन इस बात का प्रमाण है कि 2019 के चुनावो में सभी पार्टियो की जमानत जब्त होगी और यह बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता बूथ पर निर्णायक संघर्ष करके कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का एतिहासिक जीत दिलायेगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेसजनो को जनपद की सीमा पर युवक कांग्रेस, राष्ट्रीय छात्र संगठन के नवयुवको द्वारा सैकडो दोपहिया वाहनो से स्वागत किया गया उसके पश्चात्् असैनी मोड पर विचार विभाग के फिरोज हैदर की अगुवाई में सैकडो लोगो ने स्वागत किया तथा राजकीय इण्टर कालेज के गेट पर देवेश पाण्डेय की अगुवाई में स्वागत हुआ, मंच स्थल पर पहुँचते ही राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता तथा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशीय महासचिव तनुज पुनिया की अगुवाई में प्रभारी महासचिव गुलाम नवी आजाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर का गगनभेदी नारो से स्वागत हुआ तथा सांसद पी0एल0 पुनिया ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेसजनो से खचाखच भरे आडिटोरियम में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यरूप से ब्लाक अध्यक्ष, जनपदीय प्रभारी, न्याय पंचायत प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, स्थानीय निकाय के उमीद््वारो ने जिनका चयन राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रदेश अध्यक्ष ने किया तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, जिलाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, प्रदेश के प्रभारी सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री सदस्य परिषद्् नसीमुद््दीन सिद््दीकी, पूर्व सांसद ए0पी0 गौतम, विधायक अराधना मिश्रा मोना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चैधरी, अनुसूचित जाति के प्रदेशीय महासचिव तनुज पुनिया, प्रभारी उपाध्यक्ष छोटे लाल चैरसिया, प्रेमा अवस्थी, फवाद किद््वई, अमीर हैदर, ने सम्बोधित किया तथा इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, सुनील गौतम, सागर सिंह सोलंकी, ज्ञानेश शुक्ला, मजहर अजीज, सै0 सुहेल, वीरेन्द्र यादव, दीपक सिंह, दिनेश टण्डन, रामानुज यादव, शहजादे आलम वारसी, सिराज आलम वारसी, अरशद अहमद फैसल सभासद, महबूब किद््वाई, सिकन्दर अब्बास, अजय रावत, शब्बर रिजवी सहित हजरो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने अतिथियो का स्वागत तथा सफल कार्यक्रम के लिये कांग्रेस सदस्यो को बधाई दी।