तहलका टुडे टीम/सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव
बाराबंकी-सफेदाबाद स्थित मातृ-पितृ सदन (वृद्धाश्रम) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश वृक्षारोपण अभियान के तहत पंकज गुप्ता ‘पंकी’ के नेतृत्व व जिला वृक्षारोपण अभियान प्रमुख भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द मौर्या के संरक्षण में वृक्षारोपण किया।
भाजपा बाराबंकी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आये हुए क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रियंका सिंह रावत ने कहा प्रदेश अभियान प्रमुख ने कहा कि – श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से उनके जन्मदिवस तक भाजपा द्वारा चलाये जा रहे इस वृक्षारोपण अभियान में करोड़ो पेड़ों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और उन वृक्षों के संरक्षण व संवर्धन पर भी विशेष बल दिया जा रहा है
उन्होंने आगे यह भी बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के बाद भी इस अभियान को चलाया जाता रहेगा ताकि तेजी से हो रहे पर्यावरण में बदलाव को भी कम किया जा सके,
इस मौके में यहाँ बड़ी संख्या में मौजूद बुज़ुर्गो से प्रियंका रावत ने मुलाकात की और दुआये ली।
कार्यक्रम में कोविड-19 में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले विषम परिस्तिथियों में भी जन-जन की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने वाले क्षेत्र के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनीत मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, देवेंद्र वैश्य, अभिषेक नीरज गुप्ता, शनि यादव, प्रतिनिधि अमित विक्रम सिंह, सिद्धार्थ आदि लोगों मौजूद रहे।