तहलका टुडे टीम
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय से मुहर्रम को लेकर जारी सर्कुलर (परिपत्र) पर विवाद की पृष्ठभूमि में मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी को नोटिस जारी कर कहा कि वह इस परिपत्र को लेकर स्पष्टीकरण दें।
आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ़ रशीद के निर्देश पर यह नोटिस जारी किया गया है।
रशीद ने कहा, “उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा मुहर्रम के महीने को लेकर जो विवादित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। उनको लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है व विवादित बिंदुओं पर स्पष्टीकरण भी तलब किया है।”
आयोग ने यह सवाल भी किया है कि जब परिपत्र ‘गोपनीय ‘ था तो यह फिर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध क्यों है?
उल्लेखनीय है कि कई शिया संगठनों और मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने परिपत्र में दिए गए कुछ तथ्यों और भाषा को लेकर जमकर विरोध जताया है।
वही केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में उप नेता मुख्तार अब्बास नकवी,यूपी के मंन्त्री मोहसिन रज़ा, एमएलसी बुक्कल नवाब,अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य Pm मोदी बनारस के हैदर अब्बास चांद का भी इस पत्र को लेकर काफी मूड खराब था,सूत्रों के मुताबिक Pmo ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को निर्देश देकर नोटिस जारी करा दिया है,जिसको लेकर हड़कम्प मच गया है।