
नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा, जिसने उपभोक्ताओं को चिंता में डाल दिया है। अब पेट्रोल की कीमतों में 24 पैसे और डीजल की कीमतों में 32 पैसे तक इजाफा हुआ है।
इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 83.73, मुंबई में 91.08, कोलकाता में 85.53 और चेन्नै में 87.05 रुपये हो गई है। वहीं डीजल अब दिल्ली में 75.09, मुंबई में 79.72, चेन्नै में 79.40 और कोलकाता में 76.94 रुपये हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को भी तेल की कीमत बढ़ी थी।
तब दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे बढ़कर 83.49 रुपए, 85.30 रुपए, 90.84 और 86.80 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई थी।
रविवार को डीजल की कीमत में 17 पैसे तक बढ़ावा हुआ था। इससे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल 74.79 रुपए, 76.64 रुपए, 79.40 रुपए और 79.08 रुपए प्रति लीटर बिकने लगा था।तेल के अलावा भी आम लोगों को अब महंगाई का ट्रिपल अटैक झेलना पड़ेगा।
दरअसल, रविवार रात से एलपीजी, सिलेंडर और एटीएफ (विमान ईंधन) की कीमतों में भी वृद्धि हो गई है। इसमें बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 59 रुप, तक महंगा हो गया है।
वहीं सीएनजी की कीमत में लगभग 2 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे नई कीमत इस प्रकार है- दिल्ली-44.30 रुपए प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 51.25 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी-54.05 रुपये प्रति किलो।