तहलका टुडे टीम
मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर हमले की ख़बर है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के छिजारसी टोल गेट पर दिल्ली जाने के दौरान उन पर हमला हुआ है और उनके क़ाफ़िले पर फायरिंग की गई है. फ़िलहाल वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.अल हमदु लिललाह.’
बताया जा रहा है कि जब ओवैसी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे और छिजारसी टोल प्लाज पर पहुंचे थे, तभी उनके काफ़िले पर फ़यरिंग हुई. पुलिस फइलहाल टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है. क़ाफिले के साथ चल रही दो गाड़ियां अब भी टोल पर मौजूद है.