
अगरतला: त्रिपुरा में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है. यहां 19 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 89.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि इस बार पिछले चुनाव की तुलना में मतदान का स्तर दो प्रतिशत कम रहा था. दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव मतगणना Live अपडेट
– 39 सीटों के रुझान में बीजेपी गठबंधन 18, लेफ्ट 20 और अन्य एक सीट पर आगे, कांग्रेस ने अभी तक नहीं खोला है खाता
– 21 सीटों के रुझान में लेफ्ट 12, बीजेपी 8 और कांग्रेस एक सीट पर आगे
– त्रिपुरा में शुरुआती रुझान में BJP 4 और वाम 2 पर आगे
– शुरुआती चार सीटों पर आए रुझान में बीजेपी 2 और वाम दल दो सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी. त्रिपुरा में 60 विधानसभा की सीटें हैं लेकिन सिर्फ 59 सीटों पर मतदान हुआ था. चरीलाम विधानसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार रामेन्द्र नारायण देब बर्मा के पिछले सप्ताह निधन के कारण इस सीट पर मतदान नहीं हो सका. यहां 12 मार्च को मतदान कराया जाएगा.
चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को जारी मतदान के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 25.73 लाख मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. रविवार को मतदान खत्म होने के बाद स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में 76 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान व्यक्त किया था. आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा 89.80 प्रतिशत रहा.
त्रिपुरा में पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान का स्तर 91.82 प्रतिशत था, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 84.32 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था.
विधानसभा चुनाव की दौड़ में इस बार सत्तारूढ़ माकपा के अलावा भाजपा भी शामिल है. पिछले पांच विधानसभा चुनाव में लगातार जीत रही माकपा की सरकार का नेतृत्व चार बार से माणिक सरकार कर रहे हैं. कांग्रेस को 1988 और 1993 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुयी थी. कांग्रेस ने राज्य की 59 सीटों पर और भाजपा ने 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने शेष 9 सीटें सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिये छोड़ दी हैं. जबकि कांग्रेस ने काकराबोन सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा.