
न्यूयॉर्क । अमेरिका में अब अल्पसंख्यकों पर हिंसक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। न्यूजर्सी में एक सिख व्यक्ति की उसके ही स्टोर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बीते तीन हफ्ते में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों को निशाना बनाने की यह तीसरी घटना है। तरलोक सिंह गुरुवार उनके ही स्टोर में मृत मिले थे।
उनके सीने में चाकू का जख्म था। समाचार के मुताबिक ऐसेक्स काउंटी अभियोजक कार्यालय इसे हत्या का मामला बता रहा है। हालांकि हत्या के पीछे का उद्देश्य फिलहाल ज्ञात नहीं है। बताया जाता है कि सिंह बहुत ही शालीन व्यक्ति थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं जो भारत में रहते हैं।
उनके परिवार ने स्टोर बंद कर दिया है। इस घटना से सिख समुदाय गहरे सदमे में है। रिपोर्ट के मुताबिक सिंह बीते छह वर्ष से उक्त स्टोर चला रहे थे। नागरिक अधिकार संगठन सिख कोलिशन ने फेसबुक पोस्ट पर सिंह के परिवार, दोस्तों और स्थानीय समुदाय के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।