नेपाल में गायों का वध करने के आरोप में एक व्यक्ति को 12 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. गाय हिंदू बहुल देश नेपाल का राष्ट्रीय पशु है. जिला अदालत के सूचना अधिकारी टेक राज गैरे ने बताया कि न्यायमूर्ति रामचंद्र पौडेल की एकल पीठ ने यम बहादुर खत्री को तीन गायों के वध को लेकर यह फैसला सुनाया. खत्री के पड़ोसी बलदेव भट्ट ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. नेपाल के कानून के अनुसार गोवध पर प्रतिबंध है. नेपाल 2008 में धर्मनिरपेक्ष राज्य बना था. देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान में 2015 में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया था.
नेपाल PM का मंत्रियों को फरमान- 6 महीनों के अंदर Laptop सीखो, वरना हो जाओगे बर्खास्त
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपनी सरकार के मंत्रियों को बुधवार (30 मई) को चेतावनी दी कि अगर वे छह महीने के भीतर लैपटॉप चलाना नहीं सीख पाए तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा. ओली फरवरी में दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को छह महीने के भीतर कागज मुक्त बनाया जाएगा. ‘काठमांडो पोस्ट’ के अनुसार नेपाल राष्ट्रीय शिक्षक संगठन के 12 वें महा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद में शामिल कोई भी शख्स जिसे लैपटॉप चलाना नहीं आता है , उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा.