नई दिल्ली: नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना उस वक्त हुई जब प्लेन लैंड करने वाली थी. हादसे के समय प्लेन में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. काठमांडू एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के अनुसार घटना में 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्लेन एयरोप्ट के पास एक फुटबॉल ग्राउंड में दुर्घटनाग्रस्त हुई. दुर्घटना के बाद प्लेन से काला धूआं निकला शुरू हुआ जिसे देखने के बाद इमेरजेंसी वाहन मदद के लिए मौके पर पहुंचे.
ठाकुर के अनुसार घटना उस समय हुई जब प्लेन लैंड करने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल आर्मी और स्थानीय पुलिस प्लेन के हिस्से को काटकर अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि इस विमान ने बांग्लादेश के ढाका से उड़ान भरी थी. यह विमान यूएस-बंग्ला एयरलांस का है.
घटना के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्लेन से काला धूआं निकल रहा था. जिसे देखने के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद इमरजेंसी वाहन मदद के लिए पहुंचे. गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में नेपाल में इस तरह की कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले वर्ष 2016 में दो इंजन वाला एयरक्राफ्ट पहाड़ के हिस्से से टकरा गया है.