
बरेली -सरकार को बदनाम करने के लिए शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी का मिली भगत कर वक़्फ़ों की सम्पत्तिओं को लुटवाने का सिलसिला जारी है. बरेली के वक़्फ़ मोहम्मद हूसैन 1111 -1112 -1115 की सम्पत्तिओं को पहले काफी बेचा गया खुर्द बुर्द कर दिया गया बेचने में दर्ज हुई FIR ,चार्ज शीटेड,वारंटी कमर अली ज़ैदी को फिर मुतवल्ली बनाकर फिर घपले बाज़ी कर डालने का मामला सामने आया हैं.
समाज सेवी वक़्फ़ सेवर ज़मीर रिज़वी ने मुख्यमंत्री और वक़्फ़ मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत हैं की पूर्व में वक़्फ़ मोहम्मद हुसैन की बरेली में करोडो की वक़्फ़ संपत्ति जिसमे बाग़ ,दुकाने,पेड़ और ज़मीन की प्लाटिंग कर बेचा गया था जिसमे मेरे प्रार्थना पत्र पर बरेली कोतवाली में चेयरमैन वसीम रिज़वी और मुतवल्ली नाज़िम हुसैन कमर अली ज़ैदी समेत ५ लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमे चार्जशीट भी लग चुकी है और सभी अभियुक्तों के खिलाफ NBW भी कई बार जारी हो चूका हैं कई महीने गुज़र चुकने के बाद भी वारंटी सुप्रीम कोर्ट तक जाता हैं लेकिन बरेली अदालत पर अभी तक हाज़िर नहीं हुआ हैं.जिसको लेकर एवं में गुस्सा हैं।
बीते दिनों वक़्फ़ एक्ट का उलंघन कर शिया वक़्फ़ बोर्ड के वारण्टी चेयरमैन ने नियम क़ानून ताक पर रखकर वारंटी कमर अली ज़ैदी को दोबारा फिर मुतवल्ली बना दिया ,कमर अली ने इसी वक़्फ़ को खुर्द बुर्द करने का फिर काम शुरू कर दिया हैं,श्री ज़मीर रिज़वी ने कड़ी कार्यवाही के साथ पुरे मामले की CBI जांच के साथ वसीम रिज़वी को सलाखों में डालने की मांग की हैं।