
बाराबंकी संसदीय क्षेत्रवासियो के बीच सांसद प्रियंका सिंह रावत का होली मिलन समारोह का सिलसिला जारी है। आज अपने कार्यक्रम के दौरान विधानसभा हैदरगढ़ तथा विधानसभा जैदपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लिया। ग्राम कौरहापुरवा बीबीपुर में हरिओम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं के साथ आस-पास के क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहें। उपस्थित महिलाआें ने माल्यार्पण कर स्वागत का जोरदार स्वागत किया, सांसद महिलाओं को गले लगाकर होली की बधाई दी। सांसद को अपने बीच पाकर महिलाएं काफी प्रफुल्लित नजर आए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जैसे हिन्दू धर्म सभी धर्मो के सम्मान के साथ अपनत्व और विश्व बंधुत्व की भावना को आत्मसात किये हैं, वैसे ही हिन्दूओं का पवित्र त्यौहार होली प्रतिवर्ष त्याग, प्रेम, शांति और सौहार्द का संदेश प्रचारित करता है। कार्यक्रम समापन के उपरान्त सांसद सदरपुर चौराहे पहुॅची, जहां वह रामदेव रावत द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, रंगो की तरह ही होली बगैर किसी ऊॅच-नीच, भेद-भाव व जाति-पाति के समानता और बंधुत्व की परिभाषा से रूबरू कराता है और अपनो के बीच प्रेम, शांति और सौहार्द के साथ मिलकर रहने की सीख देता है। भारतीय जनता पार्टी भी सर्वधर्म समभाव व विश्वबंधुत्व की भावना से ओत-प्रोत सबका साथ- सबका विकास की अवधारणा पर योजनाओं का संचालन करते हुए अंतिम व्यक्ति तक को लाभांवित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर मंच का संचालन लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष साकेत रावत ने किया। इस अवसर पर रामू यादव, पप्पू रावत प्रधान, जगमोहन रावत, चन्द्रशेखर वर्मा, उदित वर्मा, विजय बहादुर रावत, रामदेव प्रधान रावत, वीरेन्द्र कुमार अवस्थी, राजू पण्डित आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।