तहलका टुडे टीम
बाराबंकी -ब्लैक फंगस एवं कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए देवा महादेवा की गंगा जमुनी तहजीब की सरज़मी बाराबंकी के चचा अमीर हैदर एडवोकेट के पैतृक ग्राम मित्तई के अफ़ज़ल हुसैन डिग्री कॉलेज में 72 स्टार फाउंडेशन द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संयोजक लल्लन कुमार के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यों से समाज का बहुत भला होता है और मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे कार्यों में सहयोग करने के लिए हर प्रकार से मौजूद हूं |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 72 स्टार फाउंडेशन के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा कि 72 स्टार फाउंडेशन लगातार गांव गांव में वंचित समाज की सेवा में लगी है तथा विभिन्न कैंपों के माध्यम से आम जनमानस तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है|
उक्त मेडिकल कैंप में डॉक्टर कौनैन, डॉक्टर फोजिया, डॉक्टर फरोग, डॉक्टर फराज, डॉक्टर तक़ी रजा, डॉक्टर सारिम अली आदि डॉक्टरों द्वारा लोगों की आंखों की, शिशु एवं बाल विशेषज्ञ द्वारा बच्चों की शुगर, बीपी तथा अन्य बीमारियों की जांच की गई |
साथ ही साथ मुफ्त में चश्मा, सैनिटरी किट, दवाइयां, सैनिटाइजर, मासक, गिलास, साबुन आदि सामग्री वितरित की गई सैकड़ों की तादाद में लोगों ने कैंप से लाभ उठाया|
कार्यक्रम के अंत में 72 स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष इमाम हैदर ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरशद वारसी, जमीं अब्बास, अलिफ खान पठान, गौहर अली, मंजर अब्बास, गुड्डू मौर्या, वकार अली, ऋषभ, आनंद कुमार मौर्य, आमिर, विनोद कुमार, सज्जाद हैदर, अली अब्बास, शाहिद अली, अनुभव मौर्या, परवेज, इमरान, वकार, सलमान आदि लोग मौजूद रहे