 
        लॉस एंजिलिस। अपने जमाने के मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया, जो जैक्सन टर्मिनल कैंसर से जूझ रहे थे। दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के 89 वर्षीय पिता पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।
बताते चलें कि जो जैक्सन के अपने बेटे माइकल जैक्सन के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। इसके अलावा उनके परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ भी अच्छे संबंध नहीं थे। 1979 में माइकल जैक्सन ने उन्हें मैनेजर के पद से हटा दिया था। करीब 15 दिन से उनकी स्थिति काफी बिगड़ी हुई थी। उनकी पत्नी कैथरीन लॉस वेगास में उनके साथ थी।
पिछले सप्ताह तक वह बातचीत करने की स्थिति में थे। वह बहुत कमजोर हो गए थे। जीवन के इस पड़ाव में जैक्सन के कैंसर का उपचार संभव नहीं था। जो जैक्सन ने आखिरी बार 24 जून को ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि मैंने सूरज को कई बार डूबते हुए देखा है।
जब वक्त आता है सूरज तभी उगता है। आपकी पसंद से सूरज को कोई मतलब नहीं है जब उसे डूबना होता है वो अपने वक्त पर डूबता है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी। इस फोटो में वह डूबते हुए सूरज को देख रहे थे।

 
         
        