नई दिल्ली । अमन विहार इलाके में एक मां ने ही अपने 7 महीने के बेटे की हत्या कर दी। महिला ने धारदार हथियार से पहले बेटे के सिर को धड़ से अलग किया फिर उसके पेट को फाड़ दिया। घटना के बारे में जानकारी तब मिली जब महिला का पति देर रात अपने काम से घर लौटा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला को हिरासत में ले लिया है।
4 साल पहले भी की थी बेटे की हत्या
फिलहाल महिला को मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमन विहार थाना पुलिस हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। आशंका है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया गया है। परिजनों का कहना है कि महिला दिमागी रूप से परेशान है और उसका इलाज भी किया जा रहा है। करीब 4 साल पहले भी महिला ने अपने ही दो माह के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
10 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक सारिका अपने पति हरिशंकर के साथ किराड़ी इलाके के प्रेम नगर पार्ट-2 के जानकी विहार कॉलोनी में रहती है। उन्हें दो बेटियां भी हैं और एक 7 महीने का बेटा चिराग भी था। सारिका और हरिशंकर की शादी करीब 10 साल पूर्व हुई थी। हरिशंकर ने बताया कि वह साप्ताहिक बाजारों में दुकान लगाने का काम करता है।
नजारा देखकर कांप उठे
बृहस्पतिवार की रात वह नांगलोई इलाके के कमरुद्दीन नगर में दुकान लगाने गए हुए थे। वहां से देर रात करीब 1:15 बजे वह घर लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी और ना ही उसकी पत्नी दरवाजा खोल रही थी। उन्हें कुछ शक होने लगा तो वह दीवार फांदकर अंदर पहुंचे पर अंदर का नजारा देखकर कांप उठे।
जमीन पर पड़ा था मासूम का सिर
कमरे में बेड पर उनका बेटा चिराग मृत पड़ा हुआ था। उसका सिर धड़ से अलग था। धड़ बेड पर था तो सिर नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था। बेटे का पेट भी फटा हुआ था और पास में उसकी मां बैठी हुई थी। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना अपने पड़ोस में रहने वाले चाचा को दी और चाचा ने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को सौ नंबर पर कॉल कर वारदात के बारे में बताया।
घर पर नहीं थीं बेटियां
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया और महिला को भी हिरासत में ले लिया। वारदात के समय महिला व उसके बेटे के सिवा घर में कोई और नहीं था। महिला की दोनों बेटियां पास में रहने वाले अपने दादा दादी के घर पर थीं।
4 साल पूर्व भी कर दी बेटे की हत्या
पति हरिशंकर ने बताया कि वर्ष 2013 के अप्रैल माह में पत्नी ने उसके 2 माह के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी । लेकिन उन्होंने उस वक्त पुलिस में शिकायत नहीं की थी। पत्नी दिमागी रूप से परेशान है और उसका मानसिक संतुलन सही नहीं है, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। पत्नी का लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज भी चल रहा है।
मुंह में लगा था खून
इस बीच सूत्रों का कहना है कि हत्या के बाद महिला ने अपने बेटे का खून भी पीया है क्योंकि जिस वक्त पुलिस आई थी और महिला को ले जा रही थी, उस वक्त आसपास के लोगों ने महिला के मुंह पर खून लगा हुआ देखा था। यही कारण है कि लोग इस घटना को तंत्र-मंत्र के चक्कर से भी जोड़ रहे हैं। बाहरी जिले के डीसीपी के मुताबिक अब तक जांच में महिला के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की जानकारी मिली है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।