 
        
तहलका टुडे
बाराबंकी । आफताबे शरीयत मौलाना कल्बेजव्वाद केआवाहन पर बाराबंकी से उठी आवाज़ मौलाना मो0 रज़ा ज़ैदपुरी ने किया ऐलान गुस्ताखे क़ुरआन वसीम शैतान को जो भी मुतवल्ली या कमेटी मेम्बर वोट देकर सपोट करता पाया जायेगा कौम से होगा बाईकाट लानतीयों में शुमार किया जायेगा । यह बात आज इमामे जुमा ने कही उन्होंने मौलाना के आवाहन पर अन्य कई मौलानाओं से भी इसके ऐलान के लिये अपील की है।
मौलाना ने कहा गुस्ताखे क़ुरआन को जिस तरह कौम से बाईकाट किया गया है ,अगर कोई मुतवल्ली या कमेटी मेम्बर उसे वोट देकर सपोट करता नज़र आता है तो उसे भी उसी तरह बाईकाट किया जाएगा।कौम के तमाम लोगों ने इसकी ताईत की (समर्थन किया) ।मौलाना ने यह भी कहा हर हक़ पसंद को चाहिये की जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज़ बलन्द करे ताकी ज़ालमीन को उसके किये की सज़ा मिल सके ।हाजी सरवर अली कर्बलाई ने कहा हर आशिके अहले बैते रसूल का फ़र्ज बनता है कि ऐसे लोगों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें । जो ऐसे मौके पर खामोश रहते है वो हक़ के पैरोकार नहीं हो सकते ।

 
         
        