लखनऊ::भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी, महासचिव,मजलिसे उलेमा-ए-हिन्द आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी का खून खौला,
फिल्म ‘कश्मीर फाइलस’ के ट्रेलर में शियों के महान आलिम भारत की सरजमी बाराबंकी किंतुर की सरजमी के चांद अयातुल्लाह खुमैनी की तसवीर को आतंकवाद से जोड़ कर दिखाए जाने के संबंध में दिखाई नाराजगी,फिल्म से आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए सख्त कदम उठाने की
सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार अनुराग ठाकुर को लिखा पत्र,किया मांग
जी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित फिल्म ‘कश्मीर फाइलस जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, शियों की धार्मिक भावनाओं और उनके पवित्र महान आलिम के अपमान पर आधारित है। ट्रेलर में आतंकवादी गतिविधियां के दौरान अयातुल्लाह खुमैनी की तसवीर को सुनियोजित रूप से दिखाया गया है, जो ग़लत और शिया उलेमा को बदनाम करने तथा ईरान और भारत के पुराने रिश्तों को प्रभावित करने की साजिश का हिस्सा है। इस ट्रेलर के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि अयातुल्लाह खुमैनी के अनुयायी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार में शामिल रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत और ऐतिहासिक तथ्यों के ख़िलाफ़ है। ट्रेलर ईरान और भारत के बीच कड़वाहट पैदा करने के लिए एक सुव्यवस्थित वैश्विक साजिश का हिस्सा है। माननीय मनोरंजन मंत्री को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और फिल्म में आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत हटाया जाना चाहिए। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कुछ औपनिवेशिक शक्तियां ईरान और भारत के बीच अच्छे संबंध देखना नहीं चाहती है, इस लिए भारत सरकार को तत्काल संज्ञान लेते हुए फिल्म से आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए।