तहलका टुडे टीम
मुंबई : तफ्सीरे क़ुरान अल्लामा ज़ीशान हैदर जवादी के बेटे मौलाना एहसान हैदर का मुंबई में हार्ट अटैक से इंतेक़ाल हो गया। उनको कल सुपुर्दे ख़ाक किया जायेगा।
खुदा का शुक्र हैं अल्लाह ने अपने महीने रमजान मे अपने नेक बन्दे एहसान हैदर जवादी को अपने पास बुला लिया।
मोमिनो पढो सलवात करो रुखसत,
अफसोस तो बहूत हुआ कलेजा फट गया,लेकिन अपने बस मे कुछ नही,बस एक पैगाम जो हमेशा अल्लाह की इबादत से नज़दीक करता था,चाहे वो मदीने मे हो मक्के मे हो या नजफ और कर्बला मे हो हमारे बीच नही रहे।
मौलाना एहसान हैदर का भी इंतेक़ाल ठीक उसी तरह हुआ जैसे उनके वालिद का मजलिस को खिताब करते हुए हुआ था। मौलाना एहसान हैदर रोज़ इसी मस्जिद में खिताब करते थे आज भी वह मजलिस खिताब कर रहे थे की उनको सीने में दर्द ंंमहसूस हुआ यह समझा गया की शायद एसिडिटी की वजह से ऐसा हुआ है वह घर गए लेकिन तबियत बिगड़ती ही गयी जहां से उनको पहले एक नर्सिंग होम फिर वहां से ओकार्ड (उमराओ ) अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान इंतेक़ाल हो गया। अल्लामा ज़ीशान हैदर जवादी का भी इंतेक़ाल 10 मुहर्रम को मजलिस खिताब करते हुए हुआ था।
मौलाना एहसान हैदर के इंतेक़ाल से पूरे देश ंंमें खासकर मुंबई , इलाहबाद लखनऊ बाराबंकी और उनके आबाई वतन करारी समेत मज़हबी हलके में सोग की लहर दौड़ गयी।
आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी,तंज़ीमुल मकातिब के सेक्रेट्री मौलाना सैय्यद सफी हैदर,मौलाना रजा हैदर,मौलाना तकी हैैदर ,मौलाना हसनैन करार्वी , मौलाना जाफर अब्बास ,मौलाना इफ्तिखार हुसैन इन्क़लाबी,मौलाना नदीम रजा फैज़ाबादी,सेव वक़्फ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट रिज़वान मुस्तफ़ा समेत कई उलेमा ने ताज़ियत पेश की है।