
नई दिल्ली । सीलिंग के खिलाफ बुधवार को चौथी बार दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे। कारोबारी संगठनों का दावा है कि चांदनी चौक, करोलबाग, पहाड़गंज, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, सरोजनी नगर, लक्ष्मी नगर समेत दिल्ली के तीन हजार से अधिक छोटे-बड़े बाजार बंद रहेंगे। वहीं, दुकानें बंद रखकर व्यापारी, कर्मचारी बुधवार को ही रामलीला मैदान में सीलिंग के खिलाफ आयोजित महारैली में भाग लेंगे।
दिल्ली में चार माह से जारी सीलिंग के खिलाफ आयोजित दिल्ली बंद व महारैली के माध्यम से व्यापारी केंद्र व राज्य सरकार पर अध्यादेश या कानून लाकर सीलिंग से राहत देने, सीलिंग की जद में आए प्रतिष्ठानों को फिर से डी-सील करने जैसी मांगें रखेंगे।
इस आंदोलन का आह्वान ऑल दिल्ली ट्रेडर्स एंड वर्कर्स एसोसिएशन ने किया है, जिसको कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, फेडरेशन ऑफ ट्रेड एसोसिएशंस समेत 2000 से अधिक कारोबारी संगठनों का समर्थन मिला है। बंद व महारैली में ट्रांसपोर्ट और उद्योग भी प्रभावित हो सकता है। महारैली में एक लाख से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बाजार बंद और महारैली को सफल बनाने को लेकर पखवाड़े भर से बाजारों में जनसंपर्क अभियान के साथ व्यापारियों के बीच बैठकों का दौर जारी है। कारोबारी संगठनों की कोशिश है कि इस आंदोलन के माध्यम से केंद्र व दिल्ली सरकार पर दबाव बनाया जाए। इसलिए बाजार बंद और महारैली में शामिल होने का सभी दुकानदारों और कर्मचारियों से आग्रह किया जा रहा है।
रैली में व्यवस्था बनाए रखने के रामलीला मैदान के चप्पे-चप्पे पर बाउंसर तैनात होंगे। इनकी संख्या 200 रहेगी, जिनकी मंच के पास अधिक से अधिक तैनाती की जाएगी। कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल व सीटीआइ के संयोजक बृजेश गोयल ने बताया कि महारैली में व्यापारियों की पत्नियों के साथ बच्चे और माता-पिता भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सीलिंग से पूरा परिवार प्रभावित है, इसलिए सभी इसके विरोध में पहुंचेंगे।
1 बजे तक ही बंद रहेंगी चांदनी चौक में कपड़ों की दुकानें
वहीं, बाजार बंद में दिल्ली हिंदुस्तानी मर्कंटाइल एसोसिएशन ने दोपहर एक बजे तक ही बंद का फैसला किया है। एक बजे के बाद नील कटरा, जोगीवाड़ा, मालीवाड़ा, नई सड़क जैसे चांदनी चौक के अधिकांश बाजार खुले रह सकते हैं। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भगवान बंसल ने बताया कि यह फैसला मार्च के अंतिम सप्ताह को देखते हुए लिया गया, क्योंकि महावीर जयंती के कारण चांदनी चौक के बाजार बृहस्पतिवार को भी बंद रहेंगे। टैक्स संबंधित मामलों को निपटाने के लिए यह सहूलियत दी गई है।
अन्ना के आंदोलन से व्यापारी चिंतित
व्यापारी नेता रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के आंदोलन से चिंतित हैं कि उनके आंदोलन के लिए ज्यादा जगह नहीं मिल पा रही है। कुछ कारोबारी नेता इस उम्मीद में है कि बुधवार सुबह तक अन्ना का आंदोलन खत्म हो सकता है। मैदान में महारैली के लिए मंच और पंडाल बनाने का काम देर रात तक जारी रहा।