तहलका टुडे टीम
रमजान के महीने में पुराने लखनऊ कुत्ते हैवान बन रहे है,योगी सरकार के दोबारा बनने के बाद कुत्तो में हुए बदलाव के बाद मुफ्तीगंज मोहल्ले में उस वक्त मातम पसर गया जब आवारा कुत्तों ने दो मासूम बच्चों को अपना निवाला बनाने के लिए नोच डाला.
मालूम हो आज अब्बास बाग करबला में जमीनों को खुर्द बुर्द करने की शिकायतों को लेकर भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथरीति आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने दौरा कर वकफखोरो में हड़कंप मचा दिया था,जिसको लेकर हुई बैचेनी का असर सूत्रों के मुताबिक वकफखोरो के कुत्तों पर काफी दिखा,इसी थाना इलाके के मुफ्तीगंज में इन नन्हे बच्चों पर कुत्तों ने हमला बोल दिया था।
जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई जबकि बुरी तरह से घायल बच्ची का इलाज चल रहा है. वहीं बच्चे की मौत पर उसके घर में मातम पसरा है रमजान के महीने में घरवाले रोजा रखे हुए थे ऐसे में घर का चिराग बुझने से वह अब अपना सीना पीट रहे हैं. जबकि घायल बच्ची के ठीक होने के लिए परिजन दुआ मांग रहे हैं.
घटना पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है मासूम मोहम्मद रजा और जन्नत फातिमा को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोच डाला. घरवाले और आसपास के लोग जब तक वहां पहुंचे तब तक कुत्ते उन्हें बुरी तरह से काट चुके थे. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मासूम मोहम्मद रजा की मौत हो गई. जबकि जन्नत फातिमा का अभी इलाज चल रहा है.
इस घटना के बाद जहां मासूम के परिवार में मातम पसरा है वहीं आसपास के लोग नगर निगम के खिलाफ अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. लोग इसे नगर निगम की लापरवाही बता रहे हैं क्योंकि खूंखार कुत्तों के आतंक से पहले भी घटनाएं होती रही हैं लेकिन नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रहा है.
वही इन कुत्तों के पालने वालो पर भी लोगो की नजर है जो उनको पाल कर लोगो पर हमले के लिए उकसाते है।
पुलिस भी इस कांड से काफी चिंता में है।