इलाहाबाद । नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ दो अप्रैल से हो रहा है। विद्यालयों में पहले दिन से ही ‘स्कूल चलो अभियान का श्रीगणेश हो जाएगा। इस कार्यक्रम में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों खासकर एक हजार माताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं।
शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रदेश के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजा है कि स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन आदि के लिए स्कूल चलो अभियान इस बार दो से 30 अप्रैल तक चलेगा।
इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। समारोह में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों खासकर एक हजार माताओं को बुलाया जा रहा है। समारोह में उन्हें निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस व बैग आदि का वितरण किया जाएगा। इसकी तैयारियां अभी से तेज करने का निर्देश हुआ है।
चयन बोर्ड के अभ्यर्थी आज भेजेंगे सीएम को ज्ञापन
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बहाली न होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों का संगठन युवा मंच गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजेगा। इसके लिए डीएम कार्यालय पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के जुटेंगे।
युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि बीएड उत्थान जनमोर्चा व युवा अधिकार मंच के पदाधिकारियों से भी दिन में 11 बजे डीएम कार्यालय पहुंचने का आहवान किया है। चयन बोर्ड की बहाली के लिए सरकार से कई बार मिले आश्वासन के बाद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ज्ञापन भेजा जाएगा।
31 मार्च तक मूल्यांकन खत्म करने के निर्देश
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश भर में तेजी से चल रहा है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने यह कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि अब तक करीब 60 लाख कॉपियां जांची जा चुकी हैं और परीक्षक समय से पहुंच रहे हैं। ऐसे में कार्य तय समय में ही पूरा होगा। लगातार केंद्रों से उपस्थित परीक्षकों की सूचनाएं भी भेजने में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि नए सत्र में पाठ्यक्रम पुस्तकें हर हाल में अप्रैल के पहले पखवारे में पहुंचेंगी।
आश्वासन पर माने अधिवक्ता
एसएससी से हुई सिपाही भर्ती परीक्षा 2011 की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे अधिवक्ताओं ने बुधवार को आंदोलन खत्म कर दिया। इससे पहले आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक से अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने बात की। हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ता संघ का अनशन हाईकोर्ट के समीप चला। बुधवार को अनशनकारियों ने एसएससी के इलाहाबाद के मध्य क्षेत्र कार्यालय तक पैदल मार्च किया।
कार्यालय पहुंचने पर क्षेत्रीय निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि हाईकोर्ट में चल रहे मुख्य केस अजीत सिंह व अन्य में 27 मार्च, 2018 तक जवाब दाखिल किया जाएगा। अनशनकारियों ने कानूनी लड़ाई लडऩे पर सहमति बनाते हुए आंदोलन खत्म कर दिया। इस दौरान अधिवक्ता पवन यादव, नरेंद्र राणा, योगेंद्र नाथ राम, हेमंत शुक्ला आदि शामिल रहे।