मुंबई : वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक का मुनाफा 19.9 फीसदी बढ़कर 112 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक का मुनाफा 93.4 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक की ब्याज आय 6.2 फीसदी बढ़कर 467.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक की ब्याज आय 440.2 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में कर्नाटक बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.72 फीसदी से घटकर 4.66 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में कर्नाटक बैंक का नेट एनपीए 2.92 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी रहा है।
रुपये में एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक का ग्रॉस एनपीए 2,296.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,371.6 करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक का नेट एनपीए 1,396 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,497.7 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कर्नाटक बैंक की लोन ग्रोथ 19.5 फीसदी रही है।